मानवता शर्मसार : नावानगर में मुर्गा लदी पिकअप पलटने के बाद जख्मी चालक और खलासी को बचाने के बजाए मुर्गा लूट भाग निकले ग्रामीण
शनिवार की सुबह सोनवर्षा थाना क्षेत्र के इकिल गांव के पास एक अनियंत्रित मुर्गा लदी पिकअप वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद जहां एक ओर चालक और खलासी घायल अवस्था में मदद की उम्मीद कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थिति का लाभ उठाते हुए वाहन में लदे मुर्गों को लूटना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन मलियाबाग से मुर्गा लादकर आरा की ओर जा रहा था।

केटी न्यूज/नावानगर
शनिवार की सुबह सोनवर्षा थाना क्षेत्र के इकिल गांव के पास एक अनियंत्रित मुर्गा लदी पिकअप वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद जहां एक ओर चालक और खलासी घायल अवस्था में मदद की उम्मीद कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थिति का लाभ उठाते हुए वाहन में लदे मुर्गों को लूटना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन मलियाबाग से मुर्गा लादकर आरा की ओर जा रहा था।
इकिल गांव के समीप एक तीव्र मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन खाई में पलट गया। हादसे में चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के कुछ ही मिनटों बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। लेकिन चालक और खलासी की मदद करने के बजाय लोग पिकअप का क्षतिग्रस्त हिस्सा खोलकर जीवित मुर्गों को उठाकर ले जाने लगे। देखते ही देखते अधिकांश मुर्गे लोग उठा ले गए।
चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे की जानकारी काफी देर तक पुलिस तक नहीं पहुंच पाई। लगभग आधे घंटे बाद कुछ जिम्मेदार ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचा-खुचा माल लूट से बचाया और वाहन को ट्रैक्टर की मदद से खाई से बाहर निकालने की व्यवस्था की। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि तुरंत पुलिस को सूचना दी गई होती तो बड़ी मात्रा में नुकसान रोका जा सकता था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और चर्चा का माहौल बना हुआ है।