पशुओं से गुलजार होने लगा ब्रह्मपुर का पशु मेला, फाल्गुनी शिवरात्रि पर होगा उद्घाटन

पशुओं से गुलजार होने लगा ब्रह्मपुर का पशु मेला, फाल्गुनी शिवरात्रि पर होगा उद्घाटन

- मुगल काल से आयोजित हो रहा है फाल्गुनी मेला

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेले की तैयारी शुरू हो गई है। एक सप्ताह पहले से ही इस पशु मेले में पशुओं की आवक शुरू हो गई है। ब्रह्मपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान एवं आसपास के खाली पड़े सरकारी भू भाग पर घोड़ा मेला लगना शुरू हो गया है।

मालूम हो कि मुग़ल काल से चल रहे इस प्रसिद्ध फाल्गुनी मेले में कई राज्यों के घोड़े बिक्री के लिए आते है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से उत्तम नस्ल के घोड़े व्यापारी लेकर आते हैं। जिनके खरीददार भी दूर-दराज के इलाकों से आते है। अभी से ही घोड़े के शौकीन इस मेले में आने लगे है। 

महाशिवरात्रि के बाद आयोजित होता है घोड़ा रेस

बता दें कि इस पशु मेले में महाशिवरात्रि के बाद घोड़ा रेस का आयोजन होता है। यह घोड़ा रेस आस पास के इलाकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहता है। लोगों को पूरे साल इस घोड़ा रेस का इंतजार रहता है। इस दिन आस पास के कई गांवों के लोग पूरे दिन छुट्टी ले रेस देखते है तथा विजेताओं को अपने स्तर से भी पुरस्कृत करते है। 

नगर पंचायत द्वारा किए गए हैं बेहतर प्रबंधन

चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो ने बताया कि मेले में व्यापारियों के लिए बिजली पानी टेंट आदि की सुविधा प्रदान की गई है। बिजली गुल होने की स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था की गई है जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो साथ ही सिसीटिवी कैमरा, फागिंग मशीन, मोबाइल टायलेट आदि के प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि कई राज्यों से घोड़ा व्यापारी आने लगे है।