पुत्र के अपहरण का आरोप लगा दो पर दर्ज कराया एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस
- दोनों परिवारों में पहले से चल रहा था विवाद
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा के एक किशोर के अपहरण का आरोप लगा उसके पिता ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वैसे मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा बाजार निवासी अजय कुमार साह ने अपने बेटे के अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए सोनवर्षा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरा पुत्र
सूरज कुमार शुक्रवार को सुबह स्थानीय खेल मैदान में खेलने के लिए गया था। जो काफी देर तक लौट कर घर नहीं आया। काफी खोज-बीन के बाद भी वह नहीं मिला। अभी हमलोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि देर शाम परमानपुर गांव से एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपका बेटा मेरे पास है तथा काफी डरा-शहमा हुआ है। जिसके बाद मेरे परिजन जा कर उसे घर ले आए। बेटा ने बताया कि गांव के ही ददन साह व ललन साह उसको जबरन उठाकर बंद गाड़ी में ले गए थे तथा
रोहतास जिला के सीमा में मलई बराज के पास सुनसान जगह पर उसका हांथ पैर बांधकर छोड़ दिये। वह किसी तरह रस्सी खोलकर वहां से भाग कर आया है। इस संबंध में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। वैसे सूत्रों की मानें तो दोनों परिवारों में पूर्व में जमीन विवाद चल रहा था। इस घटना को ले गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।