ग्रामीण चिकित्सक के साथ मारपीट में प्राथमिकी हुई दर्ज
नावानगर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना हुई है। मारपीट में ग्रामीण चिकित्सक बुरी तरह से जख्मी हो गये। ग्रामीण चिकित्सक सिकरौल निवासी राजीव रंजन है, जो काफी दिन से नावानगर बाजार में प्रैक्टिस कर रहे है।
केटी न्यूज/केसठ
नावानगर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना हुई है। मारपीट में ग्रामीण चिकित्सक बुरी तरह से जख्मी हो गये। ग्रामीण चिकित्सक सिकरौल निवासी राजीव रंजन है, जो काफी दिन से नावानगर बाजार में प्रैक्टिस कर रहे है। इसको लेकर ग्रामीण चिकित्सक द्वारा रॉकी कुमार, संजय यादव, कुंदन कुमार, चन्दन यादव और अमित यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
अपने आवेदन में ग्रामीण चिकित्सक ने लिखा है कि मुझसे पैसे की मांग की गई नहीं देने पर दुकान में घुस कर मारपीट किया गया। चिकित्सक ने आगे लिखा है कि कुछ दिन पूर्व भी इन लोगों द्वारा मारपीट किया गया था। इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के साथ नामजद लोगों द्वारा मारपीट किया गया है। इसको लेकर पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।