क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी निकृष पंप योजना - सांसद

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार को चौसा के रामपुर में कर्मनाशा नदी पर बनाए जा रहे निकृष पंप योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से इस योजना के संबंध में जानकारी हासिल की तथा इसे शीघ्र चालू कराने को कहा। सांसद ने कहा कि यह पंप योजना क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी तथा इससे एक बड़े भू-भाग में सिंचाईं की समस्या दूर हो जाएगी।

क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी निकृष पंप योजना - सांसद

- सांसद ने किया निर्माणाधीन निकृष पम्प योजना का निरीक्षण, बोले इस योजना से दूर हो जाएगी किसानों के सिंचाईं की समस्या

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार को चौसा के रामपुर में कर्मनाशा नदी पर बनाए जा रहे निकृष पंप योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से इस योजना के संबंध में जानकारी हासिल की तथा इसे शीघ्र चालू कराने को कहा। सांसद ने कहा कि यह पंप योजना क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी तथा इससे एक बड़े भू-भाग में सिंचाईं की समस्या दूर हो जाएगी। 

सांसद ने बताया कि बहुत जल्द इस पम्प कैनाल के अधूरे कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। जहा यह पम्प कैनाल नये साल में पानी उगलना प्रारम्भ कर देगा। उन्होंने कहा कि इससे किसानों के सिंचाईं की समस्या दूर होगी तथा फसलों का उत्पादन बढ़ेगा। सांसद ने कहा कि यह पंप योजना कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। सिंचाईं की समस्या दूर होने से किसान परंपरागत खेती को छोड़ व्यवसायिक खेती भी करेंगे।सांसद ने कहा कि किसानों के लिए इस महत्वपूर्ण परियोजना में बिजली की आपूर्ति रामगढ़ पॉवर ग्रिड से तिवाय पॉवर सब स्टेशन होते हुए की जाएगी। यह पंप कैनाल एक माह के भीतर चालू होने की संभावना है। क्षेत्र के किसानों को गेहूं की अंतिम पटवन तक पंप कैनाल से पानी उगलने लगेगा, जिससे इस क्षेत्र के छह मौजे की भूमि अब सोना उगलने लगेगी।

जिससे यह परियोजना निश्चित रूप से क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इससे न केवल सिंर्चाइं की समस्या का समाधान होगा, बल्कि कृषि उत्पादकता में भी महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जो क्षेत्र के समग्र विकास में सहायक बनेगी। उन्होंने कहा कि बक्सर इलाके में खेती ही मुख्य रोजगार है। सरकार को चाहिए कि किसानों के सिंचाईं तथा अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव, संतोष भारती, श्रीकांत सिंह यादव, जवाहर पासवान, हरेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।