मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण जोर-शोर से कराया जा रहा है। शनिवार को अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह ने एम.पी. हाई स्कूल, बक्सर स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

-- दो प्रशिक्षण केंद्रों पर हो रहा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, ईवीएम-वीवीपैट का कराया जा रहा अभ्यास
केटी न्यूज/बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से बक्सर जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण जोर-शोर से कराया जा रहा है। शनिवार को अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह ने एम.पी. हाई स्कूल, बक्सर स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं, उपस्थिति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं तकनीकी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनके अनुभव और प्रशिक्षण से संबंधित फीडबैक भी लिया।
अपर समाहर्ता ने बताया कि विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के सफल संचालन हेतु जिले में कुल दो प्रशिक्षण केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें एम.पी. हाई स्कूल, बक्सर एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर शामिल है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें रविवार को अवकाश रहेगा। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है ताकि सभी मतदान कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी-01 का प्रशिक्षण एम.पी. हाई स्कूल, बक्सर में जबकि मतदान पदाधिकारी-02 एवं 03 का प्रशिक्षण नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर में कराया जा रहा है। अपर समाहर्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, बक्सर के निर्देशन में यह पूरा प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित हो रहा है।
प्रशिक्षण की गुणवत्ता और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र में ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन का हैंड्स-ऑन अभ्यास कराया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न उत्पन्न हो। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सभी आवश्यक प्रपत्र भरने, मतदान पर्चियों की गिनती, मॉक पोल की प्रक्रिया और अन्य तकनीकी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
जिला प्रशासन का कहना है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी मतदान कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया की गहराई से जानकारी देना है, जिससे मतदान कार्य सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।