काला दिवस पर भारी संख्या जुट प्रभावित किसानों और मजदूरों का प्रतिरोध मार्च

जिले के कोचाढ़ी, मोहनपुरवा और बनारपुर गांवों में बीते वर्ष 20 मार्च को पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और बिजली परियोजना कंपनी के कथित गुंडों द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ बुधवार को प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा द्वारा बीते वर्ष पर काला दिवस मनाया। इस अवसर पर मोर्चा के बैनर तले किसान नेता रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को किला मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जहा समाहरणालय पहुंच प्रदर्शन किया।

काला दिवस पर भारी संख्या जुट प्रभावित किसानों और मजदूरों का प्रतिरोध मार्च

केटी न्यूज/बक्सर   

जिले के कोचाढ़ी, मोहनपुरवा और बनारपुर गांवों में बीते वर्ष 20 मार्च को पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और बिजली परियोजना कंपनी के कथित गुंडों द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ बुधवार को प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा द्वारा बीते वर्ष पर काला दिवस मनाया। इस अवसर पर मोर्चा के बैनर तले किसान नेता रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को किला मैदान से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जहा समाहरणालय पहुंच प्रदर्शन किया।

इस प्रतिरोध मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन बिहार प्रदेश प्रभारी तथा संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के संयोजक दिनेश कुमार तथा आल इण्डिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रसाद सिंह भी शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और बिजली परियोजना कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके द्वारा किए गए शोषण की निंदा की। मोर्चा के नेताओं का आरोप है कि प्रशासन बिजली परियोजना कंपनी के साथ मिलकर किसानों और मजदूरों को उनके हक से वंचित कर रहा है।

मार्च के बाद एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि किसान और मजदूर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

मोर्चा के सदस्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि किसानों और मजदूरों को न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। सभा में सैकड़ों किसानों और मजदूरों ने भाग लिया और एकजुटता के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ने की शपथ ली।