विशेष पुनरीक्षण 2025, 30 सितंबर को होगी अंतिम मतदाता सूची जारी

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र बक्सर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

विशेष पुनरीक्षण 2025, 30 सितंबर को होगी अंतिम मतदाता सूची जारी

-- समाहरणालय बक्सर में राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक

केटी न्यूज/बक्सर

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र बक्सर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अर्हता तिथि 01 जुलाई को आधार मानकर 01 अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची प्रकाशित कर दी गई है। अब 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इन सभी दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक कर लिया जाएगा। इसके बाद गुणवत्ता जांच और डेटाबेस अद्यतन की प्रक्रिया पूरी कर 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

-- विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

प्रारूप सूची के अनुसार जिले की चारों विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या

 199-ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष 1,77,987, महिला 1,58,482, तृतीय लिंग 02, कुल 3,36,471

200-बक्सर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 1,46,952, महिला 1,33,072, तृतीय लिंग 04, कुल 2,80,028

201-डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 1,67,735, महिला 1,49,138, तृतीय लिंग 02, कुल 3,16,875

202-राजपुर (अ.जा.) विस क्षेत्र में पुरुष 1,72,661, महिला 1,58,180, तृतीय लिंग 01, कुल 3,30,842

-- राजनीतिक दलों से सहयोग का अनुरोध

बैठक में सभी दलों को उपलब्ध प्रपत्र-9, 10 और 11 की प्रतियां प्रदान की गईं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में राजनीतिक दलों की सक्रिय भूमिका अहम है। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त किए जाने की आवश्यकता है, ताकि वे बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर सूची से छूटे नाम जोड़ने में सहयोग करें।

सभी दलों को पहले से उपलब्ध कराई गई सूची का उपयोग करते हुए अपने-अपने बीएलए के माध्यम से निर्धारित तिथि तक सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना ही इस विशेष पुनरीक्षण का मूल उद्देश्य है। जनता से अपील की गई है कि जिनका नाम सूची में नहीं है वे शीघ्र दावा दर्ज कर सुनिश्चित करें कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी बनी रहे।