चौसा स्टेशन पर अचेत मिली युवती की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

चौसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर अचेतावस्था में मिली युवती की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वह, बुधवार की अहले सुबह चौसा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर अचेत पड़ी थी, यात्रियों की सूचना पर स्टेशन प्रबंधक ने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाने को दी।

चौसा स्टेशन पर अचेत मिली युवती की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

- मंगलवार की शाम से ही घर से गायब थी युवती, प्रेम प्रसंग में जहरीला पदार्थ खाने की जताई जा रही है आशंका, परिजनों ने बताया मानसिक विक्षिप्त

केटी न्यूज/चौसा

चौसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर अचेतावस्था में मिली युवती की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वह, बुधवार की अहले सुबह चौसा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर अचेत पड़ी थी, यात्रियों की सूचना पर स्टेशन प्रबंधक ने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाने को दी।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई तथा कुछ घंटों के अंदर ही उसकी मौत हो गई।युवती के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव निवासी रामाशंकर राजभर की 21 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी के रूप में हुई।

पहचान होते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे युवती के पिता रामाशंकर राजभर ने बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह मंगलवार शाम से लापता थी। परिजनों ने उसे आसपास काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने शोभा का मोबाइल छीन लिया था, जिससे वह परेशान थी। इसके बाद उसने घर छोड़ दिया और संभवतः किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

पुलिस को घटनास्थल से कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला, लेकिन युवती की स्थिति को देखते हुए यही आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने युवती का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया तथा पुलिस को इस संबंध में लिखित भी दिया कि उन्हंे पोस्टमार्टम नहीं कराना है। स्वजन बार बार युवती का मानसिक विक्षिप्त बता रहे थे।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा कि युवती स्टेशन तक कैसे पहुंची और क्या उसके साथ कोई और व्यक्ति था। पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे की जांच के लिए अन्य साक्ष्य जुटाए जाएंगे।