बक्सर में सनसनीखेज वारदात : बगेन के देवराढ़ में युवक की गला काट हत्या, जांच करने पहुंचे एसपी

बक्सर में सनसनीखेज वारदात : बगेन के देवराढ़ में युवक की गला काट हत्या, जांच करने पहुंचे एसपी

केटी न्यूज/डुमरांव 

अनुमंडल के बगेन थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव के बधार से एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। युवक की उम्र 30 वर्ष के आस पास है। उसका शव गांव से बाहर गेहूं के खेत में पड़ा था।

सुबह में जब ग्रामीण टहलने के लिए गए और सर कटी शव पर नजर पड़ी तो शोरगुल मचा पूरे गांव को इसकी जानकारी दी, ग्रामीणों ने ही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बगेन थाने की पुलिस देवराढ़ गांव पहुंच शव को कब्जे में ले जांच पड़ताल में जुट गई है।

वही जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य, डुमराव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है।

युवक का सर कटा शव मिलने की जानकारी के बाद देवराढ़ सहित आसपास के गांव में सनसनी मच गई है। ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है, प्रथम दृष्टया लोग इस प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जानकारी आसपास के थाना के अलावा भोजपुर जिले की पुलिस को भी दी गई है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। 

एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है शव की पहचान होने के बाद ही इस हत्याकांड का उद्बोधन हो सकता है।