यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा ने अपराधियों के इरादों को किया लंगड़ा
मेरठ में अपराधियों के अंदर योगी सरकार का खौफ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। मेरठ में गो तस्करों ने थाने पहुंचकर माफी मांगी है।मामला मवाना थाना क्षेत्र का है।
![यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा ने अपराधियों के इरादों को किया लंगड़ा](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67aba8f4836cc.jpg)
केटी न्यूज़/मेरठ
मेरठ में अपराधियों के अंदर योगी सरकार का खौफ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। मेरठ में गो तस्करों ने थाने पहुंचकर माफी मांगी है।मामला मवाना थाना क्षेत्र का है। अपराधी हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे और गुनाहों से तौबा की। इन अपराधियों ने ऑपरेशन लंगड़ा के खौफ के चलते माफी मांगी है।
यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी क्रम में बुलंदशहर में दिसंबर 2024 में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया था। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई थी और गोली गोकशों के पैर में जा लगी थी। गोली लगने के बाद बदमाश दर्द से चीखता और माफी मांगता नजर आया था। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी गोकश कहता हुआ नजर आ रहा है कि 'अब गलती नहीं होगी साहब'। पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम भी था।