विधानसभा के बाहर एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश,50 प्रतिशत जला

राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विधानसभा के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की है।शख्स की पहचान मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

विधानसभा के बाहर एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश,50 प्रतिशत जला
Accident

केटी न्यूज़/लखनऊ

राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां विधानसभा के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की है।शख्स की पहचान मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में हुई है।आत्महत्या के बाद ये शख्स करीब 50 फीसदी जल गया है। शख्स को पुलिस ने हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। 

मुन्ना के पास अपने बच्चों की फीस जमा करने के पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ जिस जगह वह काम करता था, वहां उसका मालिक उसके पैसे नहीं दे रहा था, जिसकी वजह से उसका विवाद भी चल रहा था। उसने पुलिस से भी मदद मांगी थी लेकिन कई बार पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने आत्मदाह का कदम उठाया।मुन्ना विश्वकर्मा का बंगाल टेंट हाउस के रंजीत चक्रवर्ती के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

हजरतगंज थाना क्षेत्र विधान सभा मार्ग पर करीब 3:15 बजे मुन्ना विश्वकर्मा नाम के शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही आत्मदाह निरोधी दस्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रारंभिक जांच में लगभग 50 प्रतिशत जलने की पुष्टि की गई है।थाना आलमबाग द्वारा पूछताछ व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।