लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने चंदन गुप्ता चर्चित मामले पर फैसला सुनाया

लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने चंदन गुप्ता चर्चित मामले पर फैसला सुनाया।कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या में 28 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है।

लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने चंदन गुप्ता चर्चित मामले पर फैसला सुनाया
Chandan Gupta Case

केटी न्यूज़/लखनऊ

लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने चंदन गुप्ता चर्चित मामले पर फैसला सुनाया।कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या में 28 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। 

कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। विश्व हिंदू परिषद, और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता करीब 100 मोटर साइकिलों पर तिरंगा और भगवा झंडा लेकर निकले  एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता भी इसमें शामिल था। यात्रा के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने झड़प हो गई इसके बाद दंगा भड़क गया। इसमें चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

शुक्रवार को कोर्ट में सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में कुल 30 आरोपी थे। इनमें से एक व्यक्ति को बरी कर दिया गया। वहीं, एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है। चंदन गुप्ता के परिवारजनों ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा "देर जरूर हुई, लेकिन हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था।