जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में शुरू किया आमरण अनशन

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे गुरुवार शाम 5 बजे से आमरण अनशन पर बैठे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों और शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति के विरुद्ध यह अनशन है।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में शुरू किया आमरण अनशन
Prashant kishor

केटी न्यूज़/पटना

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे गुरुवार शाम 5 बजे से आमरण अनशन पर बैठे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों और शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति के विरुद्ध यह अनशन है।पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचें और बीपीएससी छात्रों के साथ धरने पर बैठें। 

बिहार लोक सेवा आयोग री एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव ने कल बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है। इस दौरान वह नेशनल ओर स्टेट हाईवे के अलावा रेल को भी रोकेंगे।इससे पहले प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि उन्हें पता चला है कि बीपीएससी की परीक्षा के जरिए भरे जाने वाले पदों के लिए "हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है।” किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगभग दो सप्ताह से चल रहे आंदोलन पर "एक भी शब्द नहीं बोलने" पर भी निराशा व्यक्त की।