NDA से खफ़ा पशुपति पारस ने थमाया इस्तीफा,सीट बंटवारे में खाली रहे हाथ

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया

NDA से खफ़ा पशुपति पारस ने थमाया इस्तीफा,सीट बंटवारे में खाली रहे हाथ
Pashupati Paras

केटी न्यूज़/बिहार

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दलों के नेताओं की अलटा पलटी चल रही है।संगीता आज़ाद और सीता सोरेन के बाद अब पशुपति पारस ने भी इस्तीफा दे दिया।बिहार में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और एनडीए से अपना नाता तोड़ दिया है,लेकिन अभी उन्होंने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

अपना इस्तीफा देते हुए पारस ने कहा कि - मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई मुझे एक भी सीट नहीं दी गई है। इसके साथ ही शाम को चार बजे पारस दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे।  अनुमान है कि पशुपति पारस और उनके पार्टी के नेता राजद के संपर्क में हैं। 

NDA सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते में राजग में शामिल केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दावे को नजरअंदाज किया गया है और एक भी सीट नहीं दी गई है। उसके बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने अब एनडीए से बाहर बाहर का रास्ता देख लिया है।

 बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद  बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं।  इसके अलावा चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है।पर इस बंटवारे में पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई