बिग ब्रेकिंग-बिहार को मिला नया डीजीपी, जाने किस को मिला पदभार

बिहार को नया डीजीपी मिल गया है।1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और निगरानी के डीजी आलोक राज बिहार पुलिस के नये महानिदेशक बनाये गए है।

बिग ब्रेकिंग-बिहार को मिला नया डीजीपी, जाने किस को मिला पदभार
DGP

ब्रेकिंग न्यूज़

केटी न्यूज़/पटना

बिहार को नया डीजीपी मिल गया है।1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और निगरानी के डीजी आलोक राज बिहार पुलिस के नये महानिदेशक बनाये गए है। गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार में पदस्थापित बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारियों की सूची में सबसे सीनियर डीजी आलोक राज का नाम है।

आएएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से बिहार में डीजीपी का पर रिक्त हो गया था। भट्टी सीआईएसएफ के महानिदेशक नियुक्ति किये गए है। वो बिहार के पहले ऐसे डीजीपी है जिन्हे किसी मिलिट्री एजेंसी की कमान सौंपी गई है।आरएस भट्टी ने डीजीपी का कार्यकाल रहते हुए खुद ही बिहार से अनुमति मांग ली। मिल भी गई। केंद्र सरकार ने उन्हें सीआईएसएफ का महानिदेशक बना दिया। इस बार फिर पुलिस मुख्यालय में वरीयता तो दरकिनार कर आलोक राज का नाम गायब करते हुए तेजी से दूसरे नाम को आगे बढ़ाया गया था। इस नाम को आगे बढ़ाने में पुलिस के साथ मीडिया के भी खास जाति के लोगों का योगदान थी। नतीजा, अब सामने है। सरकार ने उन्हें डीजीपी का प्रभार दे दिया है।