आपको मुझे उस व्यक्ति को सबक सिखाने का श्रेय देना चाहिए, जिससे आप 35 साल तक डरते रहे-प्रशांत किशोर

पूर्व चुनाव रणनीतिकार किशोर ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया।मंगलवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया कि मुसलमानों के बीच उनकी पकड़ मजबूत होने से राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के होश उड़ गए हैं।

आपको मुझे उस व्यक्ति को सबक सिखाने का श्रेय देना चाहिए, जिससे आप 35 साल तक डरते रहे-प्रशांत किशोर
Prashant kishor

केटी न्यूज़/पटना

पूर्व चुनाव रणनीतिकार किशोर ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया।मंगलवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया कि मुसलमानों के बीच उनकी पकड़ मजबूत होने से राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के होश उड़ गए हैं।आरजेडी के चुनाव चिह्न लालटेन का तेल अब खत्म हो गया है।पीके ने यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान की है। 

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आपको मुझे उस व्यक्ति को सबक सिखाने का श्रेय देना चाहिए, जिससे आप 35 साल तक डरते रहे। आज वह स्पष्ट रूप से सोच नहीं पा रहा।' उन्होंने कहा, 'मुसलमानों को लालटेन के तेल के तौर पर इस्तेमाल करने वाले उस व्यक्ति को अब पता चल गया है कि लालटेन का तेल निकल चुका है और बाती सूख रही है।'

 

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र  में इस महीने उपचुनाव होना है।बेलागंज के अलावा बिहार की तीन अन्य विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। जन सुराज सभी चार सीट पर चुनाव लड़ रही है। राष्ट्रीय जनता दल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल  के अलावा जन सुराज ने भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है। इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है।प्रशांत किशोर ने मुसलमानों को अपने पाले में लाने की रणनीति के तहत बेलागंज से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया है।