किसानों के लिए खुशखबरी

सीतामढ़ी समेत कृषि यांत्रीकरण राज्य योजना के तहत सूबे के 111तमाम जिलों के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार द्वारा अनुदान देने की घोषणा की गई है।

किसानों के लिए खुशखबरी
Farmer

केटी न्यूज़/सीतामढ़ी

सीतामढ़ी समेत कृषि यांत्रीकरण राज्य योजना के तहत सूबे के तमाम जिलों के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार द्वारा अनुदान देने की घोषणा की गई है। सरकार का यह निर्णय किसानों के हित में है। अनुदान का लाभ उठा अधिक से अधिक कृषि यंत्रों की खरीद कर आत्मनिर्भर होंगे। बताया गया है कि अनुदान के लाभ के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना है। इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है।

प्राप्त आवेदनों की गहन जांच की जायेगी, जो आवेदन स्वीकृत होगा, उन्हीं किसानों के आवेदनों को लॉटरी में शामिल किया जायेगा। उसके बाद डीएओ की अध्यक्षता में सहायक निदेशक  के लॉगिन आइडी से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप आवेदक का चयन किया जायेगा। विभागीय निर्देशानुसार स्वीकृति पत्र उसी दिन निर्गत कर दिया जायेगा। यह पूरी प्रक्रिया डीएम या उनके द्वारा प्राधिकृत वरीय अधिकारी की मौजूदगी में होगी। इस दौरान बीएओ, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रगतिशील किसान शामिल भी मौजूद रहेंगे।

यंत्रों की खरीद के लिए किसानों को स्वीकृति पत्र दिया जायेगा, जिसकी वैधता 15 दिनों की ही होगी। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद किसान कृषि विभाग में पंजीकृत विक्रेताओं से ही यंत्र की खरीद करेंगे। यंत्र कृषि यंत्रीकरण मेला या मेला से बाहर अपनी पसंद से यंत्र खरीद सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के तहत परमिट प्राप्त किसान कृषि यंत्रों के लिए यंत्र की कीमत से अनुदान की राशि घटकर शेष राशि का भुगतान दुकानदार को करेंगे। अनुदान की राशि संबंधित कृषि यंत्र निर्माता के खाते में भेज दी जाएगी।

कृषि यंत्र के लिए सीतामढ़ी जिला के किसान काफी इच्छुक हैं। अबतक विभिन्न प्रखंडों के 3629 किसानों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। अब इन किसानों को संबंधित यंत्र क्रय करने के लिए लॉटरी के माध्यम से परमिट दिया जायेगा। इसको लेकर कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि परमिट निर्गत करने के लिए ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया पूरा किया जायेगा।