नीतीश कैबिनेट बैठक में 36 एजेंडे पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई।बैठक में कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 36 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी है।

नीतीश कैबिनेट बैठक में 36 एजेंडे पर लगी मुहर
Nitish kumar

केटी न्यूज़/पटना 

नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई।बैठक में कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 36 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी है। नीतीश कैबिनेट ने परिवहन विभाग में खाली पड़े कई पदों पर बहाली की मुहर लगा दी है।जिससे जल्द ही विभाग में भर्ती होने की उम्मीद है।

नीतीश कैबिनेट ने इस प्रस्ताव में परिवहन विभाग में लिपिक के 102 पदों पर बहाली, पटना जू में बंद पड़ी ट्रेन फिर से चलने के प्रस्ताव,सीएम  होम स्टे प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई है। पीएमसीएच में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के मानकों के हिसाब से 4315 नए पद भरे जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नौकरी देने का फैसला लिया है। हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय का पुनर्गठन किया जाएगा। मुंबई में निवेश आयुक्त कार्यालय खोला जाएगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से योजना मद से गैर योजना मद में पैसे दिए जाएंगे।

नीतीश कैबिनेट ने  खेल, श्रम संसाधन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, पर्यटन, पंचायती राज, राजस्व एवं भूमि सुधार, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा, वित्त, वाणिज्य कर, उद्योग, ऊर्जा, योजना एंव विकास, कला संस्कृति एवं युवा, खान एवं भूतत्व,स्वास्थ्य और गृह विभाग से जुड़े कुल 36 प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।