संतान धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा-योगी आदित्यनाथ

अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे महंत परमहंस दास की प्रतिमा अनावरण के मौके पर पहुंचे।

संतान धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा-योगी आदित्यनाथ
Yogi adityanath

केटी न्यूज़/अयोध्या

अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे महंत परमहंस दास की प्रतिमा अनावरण के मौके पर पहुंचे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय अयोध्या दौरे के आखिरी दिन बिना नाम लिए बांग्लादेश में तख्ता पलट और हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चेताया।उन्होंने कहा कि संतान धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता उसके उज्जवल भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त  हुआ। यही मैं आज कहना चाहता हूं, आप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे होंगे।आज भारत के तमाम पड़ोसी देशों में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। चुन-चुन करके हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।तब भी अगर हम इतिहास की घटनाओं से सीखने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों वहां पर पैदा हुई है? 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर के कार्य किए जाने की आवश्यकता है।इसके लिए एकजुट होकर के लड़ने की आवश्यकता है। राम मंदिर का निर्माण केवल मंजिल नहीं है। एक पड़ाव है और इस पड़ाव को आगे भी निरंतरता देनी है, क्योंकि सनातन धर्म की मजबूती इन सब अभियानों को एक नई गति देता है।