जाति बताने में राहुल गांधी को शर्म क्यों आ रही है-अरुण गोविल
आज अयोध्या में हुए बुलडोज़र एक्शन को लेकर मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने बड़ा बयान दिया।
केटी न्यूज़/मेरठ
आज अयोध्या में हुए बुलडोज़र एक्शन को लेकर मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने बड़ा बयान दिया।बलिया लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर हुए एक्शन पर सांसद ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन करने के लिए ही पुलिसकर्मी हैं।उन्होंने कहा अगर पुलिसकर्मी अपनी नौकरी ढंग से नहीं कर रहे हैं तो एक्शन होना ही चाहिए।हम सबको मिलकर मेरठ को साफ-सुथरा शहर बनाना है और इसके लिए वे खुद पहल करेंगे।उन्होंने कहा कि ऐसी जघन्य कृत्य करने वालों पर एक्शन होना ही चाहिए।
राहुल गांधी पर जाति के मामलें पर सांसद अरुण गोविल ने तीखा हमला किया।उन्होंने कहा कि जाति बताने में राहुल गांधी को शर्म क्यों आ रही है।कोई भी आरटीआई लगाएगा आपकी जाति पूछ लेगा।अरुण गोविल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसा।उन्होंने कहा बड़ा विरोधाभास है जब अपने ऊपर बात होती है तो बात दूसरी तरीके से ली जाती है।अरुण गोविल ने जया बच्चन के संसद में रैवेये पर कहा कि सपा के लोगों का सो कॉल्ड मनोबल थोड़ा बढ़ गया है,बिना सोचे-समझे बयान आ रहे हैं।सांसद ने यूपी में नज़ूल बिल को लेकर भी अपना बयान दिया और कहा अऩाधिकृत कब्ज़ा तो नहीं होना चाहिए।
सांसद अरुण गोविल ने मेरठ के विकास को लेकर भी बात की और कहा मेरठ को इंदौर जैसा बनाना है।मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात पर गोविल ने कहा कि मुख्यमंत्री से शहर के सीवरेज को लेकर चर्चा हुई।स्पोर्ट्स स्टेडियम को लेकर भी सीएम से वार्ता हुई है।उन्होंने 16 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड की डिमांड की।चौधरी चरण सिंह विवि को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने पर चर्चा हुई।सांसद गोविल ने कहा कि रेल मंत्री से मुलाकात कर मेरठ सिटी स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर चर्चा हुई है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता की पहल में सबसे पहली झाड़ू वो उठाएंगे। स्वच्छ मेरठ को लेकर मुहिम चलाएंगे। कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने के लिए प्लानिंग चल रही है।हम सबको मिलकर मेरठ को साफ-सुथरा शहर बनाना है और इसके लिए वे खुद पहल करेंगे।