इंशाअल्लाह, मुझे अपने रब पर पूरा यकीन है, मुझको और मेरी कौम को इंसाफ मिलेगा-जिया उर रहमान बर्क
उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में घर की बिजली काट दी।बिजली विभाग ने उन पर 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
केटी न्यूज़/संभल
उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में घर की बिजली काट दी।बिजली विभाग ने उन पर 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विभाग ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है और उनके घर की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है।
सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इन आरोपों को खारिज करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, हक और इंसाफ की लड़ाई को रोकने के लिए किस-किस हद को पार कराया जाएगा। झूठी रिपोर्ट और बदनाम करने वालों, देश और दुनिया की अवाम देख रही है।उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा 24 तारीख को संभल में जो कुछ भी नाइंसाफी हुई है, यह सब जो हो रहा है, उससे ध्यान हटाने के लिए कराया जा रहा है। बर्क ने कहा कि पूरी कोशिश है कि मेरी कौम के साथ जो जुल्म हुआ है, उनको इंसाफ मिलना चाहिए। उनको इंसाफ नहीं मिल पाए, यह इसलिए हो रहा है।
बर्क ने आगे लिखा, मैं अपने लोगों की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। उनके साथ खड़ा रहूंगा। वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता, यह वक्त भी गुजर जाएगा। झूठे मुकदमे का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। सच सबके सामने आएगा। यह मेरी जाती लड़ाई नहीं है। इंशाअल्लाह, मुझे अपने रब पर पूरा यकीन है, मुझको और मेरी कौम को इंसाफ मिलेगा।यह कार्रवाई उस समय की गई जब बिजली विभाग ने सांसद के घर का निरीक्षण किया, जिसके बाद असेसमेंट कर एक करोड़ 91 लाख रुपये का पर्चा जारी किया।