बेहतर होगा कि साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए-केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे तंज कसे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की
केटी न्यूज़/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे तंज कसे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उन्हें संत बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास और सुशासन का नया युग चल रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,अखिलेश यादव को कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है। गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या क्या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्हें ध्यान कैसे रहेगा? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगी। इसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
केशव ने कहा, सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, जनता 20 नवंबर को आपकी लाल टोपी और साइकिल को इतिहास के कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है।केशव ने कहा, '2014 से 2024 तक पांच चुनावों का आपके नेतृत्व में सपा का रिकॉर्ड सबके सामने है। बेहतर होगा कि साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए, क्योंकि 2027 तक शायद सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे। लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।