इनकी माता जी और परिवार मारा गया,लेकिन खड़गे जी इसको नहीं कहते क्योंकि मुस्लिम वोट खिसक जाएगा-सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में एनडीए उम्मीदवारों की एक रैली को संबोधित किया।सम्बोधन करते हुए योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 'योगी' वाले बयान पर जवाब दिया है।
केटी न्यूज़/लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में एनडीए उम्मीदवारों की एक रैली को संबोधित किया।सम्बोधन करते हुए योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 'योगी' वाले बयान पर जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है। सीएम ने कहा कि खड़गे जी आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खड़गे जी का गांव हैदराबाद के निजाम के आधीन रहने वाला एक गांव था। भारत जब अंग्रेज़ों के आधीन था तो कांग्रेस का उस समय का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था। इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओ को चुन चुनकर मार रहा थी। इसी आग में मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था। इसमें इनकी माता जी और परिवार मारा गया,लेकिन खड़गे जी इसको नहीं कहते क्योंकि जानते हैं कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा। वोट बैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए।
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली में बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कई नेता साधुओं के भेष में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गये हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। मैं भाजपा नेता से कहूंगा या तो सफेद कपड़े पहनें या यदि आप संन्यासी हैं तो 'गेरुआ' कपड़े पहनें, लेकिन फिर राजनीति से बाहर हो जाएं।खरगे के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को "हिंदू विरोधी" और "सनातन विरोधी" बताया था।