जाने पप्पू यादव क्यों करेंगे "सुसाइड"

2 अप्रैल को पप्पू यादव अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

जाने पप्पू यादव क्यों करेंगे "सुसाइड"
Pappu Yadav

केटी न्यूज़/बिहार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है।कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सीट शेयरिंग के तहत पूर्णिया सीट RJD  को मिली है। बीमा भारती को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है जबकि पप्पू यादव इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

 

अब खबर यह आ रही है कि 2 अप्रैल को पप्पू यादव अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह कांग्रेस के सिंबल पर लड़ेंगे या निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी करेंगे,फिलहाल इस फैसले से महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि वह 4 अप्रैल को कांग्रेस के सिंबल पर पूर्णिया से नामांकन करेंगे।

 

20 मार्च को अपनी "जन अधिकार पार्टी" का पप्पू यादव ने कांग्रेस में विलय किया था उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें पूर्णिया से उम्मीदवार बनायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीटों के बंटवारे के बाद यह सीट राजद  के हिस्से में आ गई और वहां से बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया गया।

पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव ने कहा की सुसाइड कर लेंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे ।पूर्णिया से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा को वह कई बार जाहिर कर चुके थे ।उन्होंने कहा वह जनता के आदेश को मानेंगे जनता जो कहेगी वह करेंगे लेकिन पूर्णिया को किसी भी हाल में छोड़कर नहीं जाएंगे।