पिज़्ज़ा हब में हो रहा था गंदा काम,बन रही थी डर्टी पिक्चर फिर किया ब्लैकमेल
औरैया जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिधूना कोतवाली क्षेत्र में मौजूद एक पिज्जा सेंटर पर लड़के और लड़कियों के प्राइवेट वीडियो को रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था।
केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश
औरैया जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिधूना कोतवाली क्षेत्र में मौजूद एक पिज्जा सेंटर पर लड़के और लड़कियों के प्राइवेट वीडियो को रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। पिज्जा सेंटर का मालिक लड़कियों का प्राइवेट वीडियो उन्हें दिखाकर संबंध बनाने का दबाव डालता रहा।
अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है। इसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं। इस केबिन में जो भी लड़के लड़कियां आते हैं, बैठकर खाते हैं, तो उस केबिन में एक छेद बनाया गया है। छेद के माध्यम से जो भी इसके संचालक हैं, इनके द्वारा वीडियो बनाया जाता है और उसको वायरल किया जाता है।
पूरा मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले भानु ठाकुर ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि पिज्जा दुकान का संचालक हसनैन सिद्दीकी दुकान में पिज्जा खाने आने वाली लड़कियों और लड़कों के गुप्त तरीके से प्राइवेट वीडियो बना लेता है और उसके बाद उनको वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उसने संबंध बनाने का दबाव डालता है। 10 दिन पूर्व पिज्जा संचालक के विरूद्ध उसने एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें पीड़िता ने चुपचाप से वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई थी। पीड़िता ने समाजसेवी भानु ठाकुर से अपनी आप बीती बताई तो भानु ठाकुर ने उक्त पिज्जा संचालक से ऐसे घिनौने कृत्य करने से मना किया।
इसके बाद पिज्जा हब के संचालक से उससे रंजिश हो गई। भानु ठाकुर ने बताया कि 2 दिसंबर को अपने दोस्त आर्यन भदौरिया के साथ वह मोटरसाइकिल से चरकुआ जा रहा था, तभी चिरकुआ पुलिया के आगे सुनियोजित तरीके से घात लगाए बैठे हसनैन सिद्दीकी व एक अन्य व्यक्ति ने उसकी वैगन आर कार पर चढ़ने का प्रयास किया, जिस कारण टक्कर लगने से वह काफी दूर जा गिरा। भानु ने बताया कि इस दौरान उसे और आर्यन भदौरिया को काफी चोटें आईं। वहीं पुलिस ने भानु ठाकुर की शिकायत पर मामले की जांच को तो मामला सही पाया।
पुलिस को जब इस मामले की शिकायत मिली तो पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। जांच में पुलिस ने इस घटना को सही पाया। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पिज्जा हब संचालक हसनैन और अयान को गिरफ्तार किया गया है। पिज्जा हब को सीज कर दिया है।