राम भजन बजाने पर हुआ विवाद,राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर हुआ जानलेवा हमला
राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। बबलू खान के ऊपर उनके ही परिवार के लोगों ने रामलला का भजन बजाने को लेकर हमला किया।
केटी न्यूज़/अयोध्या
राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। बबलू खान के ऊपर उनके ही परिवार के लोगों ने रामलला का भजन बजाने को लेकर हमला किया। हमले में बबलू खान और उनके तीन बेटे घायल हो गए। राम मंदिर समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू खान ने अयोध्या कोतवाली में इस हमले की सूचना दी है।
बबलू खान बताया कि हम 2014 से राम मंदिर समर्थन में लगे हुए हैं। इसको लेकर आसपास के मुसलमानों में नाराजगी है। बबलू खान ने बताया कि हमारे कुछ मित्र आए थे, जिन्होंने हमारी गाड़ी को अंदर भजन लगवाया 'राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे'। बबलू खान का आरोप है कि गाना बजाने और लोगों के नाचने से आसपास बसे मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए
बबलू खान ने आरोप लगाया कि उनके कैंप कार्यालय पर, जहां पर बीजेपी का झंडा लगा था वहां पर राम भजन बज रहा था, जिसे लेकर उनके मुस्लिम पड़ोसी और पटीदारों ने विरोध किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने राम मंदिर समर्थक बबलू खान और उनके परिवार पर हमला किया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, सरिया, बंदूक और बांके से हमला किया। हमले की वजह से बबलू खान घायल हो गए हैं।भजन पर झूम रहे उनके मित्र के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर उन्होंने अनीश खान उर्फ बबलू और उनके बेटों की पिटाई कर दी।