राजनीति के बाद अब क्रिकेट पिच पर उतरे सीएम योगी,लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आजमाया हाथ
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमाया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर योगी बल्ला पकड़कर बैटिंग करते दिखे।
केटी न्यूज़/लखनऊ
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमाया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर योगी बल्ला पकड़कर बैटिंग करते दिखे। हाथ में बल्ला पकड़े योगी काफी खुश दिखाई दिए।
योगी ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि यूपी के खिलाड़ी ओलिंपिक और पैरालिंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट असोसिएशन इकाना में 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा है। योगी ने सबसे पहले ट्रॉफी का अनावरण किया। फिर, इकाना की पिच पर आकर शॉट जड़कर टूर्नामेंट का आगाज किया। इसके बाद जजेस इलेवन और लायर्स इलेवन के बीच मैच खेला गया।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि खेल हमें टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख तो देता है। साथ ही यह खुद का आंकलन करने का एक मौका भी है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, योगासन, प्राणायाम आदि क्रियाएं बेहद अहम हैं।