जलभरी के साथ श्रीनाथ बाबा मूूर्ति स्थापना के लिए शुरू हुआ महायज्ञ, 16 मई को होगी पूर्णाहूति

जलभरी के साथ श्रीनाथ बाबा मूूर्ति स्थापना के लिए शुरू हुआ महायज्ञ, 16 मई को होगी पूर्णाहूति

- कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन कर की गई यज्ञ की शुरुआत, शनिवार को किया जाएगा अरणि मंथन

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के श्रीनाथ मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त में कलश यात्रा व वैदिक विद्वानों द्वारा पूरे विधि विधान से पंचांग पूजन कर यज्ञ की शुरुआत की गई। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सुबह में श्रद्धालु यज्ञाचार्य के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल हुए तथा रामरेखा घाट स्थित उतरायनी मां गंगा का जल कलश में भर वापस मंदिर परिसर पहुंचे।

इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे, वैदिक मंत्रोच्चार व विविध तरह के वैदिक कर्मकांड से माहौल भक्तिमय बन गया था। पंचांग पूजन के बाद मंडप प्रवेश सहित कई अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। रुद्राभिषेक एवं महासंकल्प के साथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान एवं मंत्रोच्चार श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया था।

सुबह से ही  सभी श्रद्धालु नए व शुभ्र वस्त्र धारण कर मंदिर पहुंचे थे तथा पूरे दिन आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में पूरी निष्ठा के साथ शामिल हुए। श्रद्धालुओं द्वारा शुभ्र वस्त्रों तथा सर पर कलश ले निकाली गई जुलूस आकर्षण का केन्द्र बनी रही। मिली जानकारी के अनुसार 6 दिवसीय आयोजित  इस महायज्ञ में शनिवार को अरणीमंथन कर अग्नि प्रकट की जाएगी। जबकि रविवार को श्री आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक एवं शोभा यात्रा

निकाली जाएगी। 13 मई को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा वहीं 14 मई को गुरुदेव भगवान श्रीनाथ बाबा का मस्तकाभिषेक व 15 मई को संत सम्मेलन, प्रतिमाओं का विशेष पूजन, दीपदान एवं नवनाथ पूजन आयोजित किया जाएगा। वहीं 16 मई को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा के साथ यह महायज्ञ संपन्न होगा।