चिलहरी में पंडाल के पास प्रतिबंधित मांस ले जा रहे तीन को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में पूजा पंडाल के पास से ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ तीन संदिग्धों को पकड़ जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना रविवार को सुबह करीब दस बजे चिलहरी मध्य विद्यालय के पास स्थित पूजा पंडाल का है। पकड़े गए तीनों लोग इस गांव के निवासी नहीं है। तीनों इस गांव के रहने वाले नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक ही मोपेड से चिलहरी गांव के मध्य विद्यालय के पास पहुंचे तथा मोपेड खड़ी कर पैदल ही पास में स्थित पूजा पंडाल की तरफ जाने लगे। उनमें एक के हाथ में एक थैला था, जिसमें प्रतिबंधित मांस रख ऊपर से टमाटर से ढक दिया था। जैसे ही तीनों पूजा पंडाल के पास पहुंचे कि पूजा समिति के सदस्यों की नजर उन पर पड़ी। उनकी संदिग्ध गतिविधियां देख ग्रामीणों को संदेश हुआ तथा ग्रामीणों ने उनसे थैला दिखाने को कहा लेकिन वे आनाकानी करने लगे और पीछे लौट अपने मोपेड की तरफ भागने का प्रयास किए। लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया तथा उनके थैले को उलट दिया। थैला उलटते ही वहां प्रतिबंधित मांस दिखाई पड़ा इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की पिटाई शुरू कर दी और तत्काल इसकी जानकारी नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों के हिरासत में ले थाने पर लाई है और पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उनके पहचान को उजागर नहीं किया है। हालांकि इस घटना के बाद चिलहरी तथा आसपास के गांव के श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है। लोग इसे सद्भावना बिगड़ने और दंगा फड़कने की साजिश बता रहे हैं। जबकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ बता नहीं रही है।