भगवान परशुराम की अक्षय तृतीया पर मनी जयंती
ब्रह्मण समाज परशुराम का अपने को मानता है वंशज
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के राजगढ़ चौक के एक सभागार में अक्षय तृतिया के अवसर पर भगवान परशुराम की जयंती धुमधाम से मनायी गयी। सुबह से ही भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंच भजन में मग्न रही। इस मौके पर ब्राह्मण परिवार की तरफ से रामनाथ तिवारी ने अगुआयी करते हुए पूजा-पाठ किया। उन्होंने कहा की भगवान परशुराम की जयंती हर साल अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाता है।
इन्होंने अपने जीवन काल में कई उपदेश दिये जिसका आज भी लोग अनुश्रवण करते हैं। वहीं इसकी अध्यक्षता करते हुए भष्माकर दूबे ने कहा कि लोगों को उनके बताए हुए राह पर चलने से जीवन में कभी संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर श्रद्धानंद तिवारी, राजा तिवारी, भीम तिवारी, पवन मिश्र, लल्लू ओझा, सुरेन्द्र नाथ ओझा, नंदजी दूबे, आदर्श तिवारी, रोहित तिवारी, शशिकांत तिवारी, सुमित तिवारी, लक्ष्मीकांत ओझा, अमित कुमार, रामकुमार पांडेय, राजू रावत सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।