चकाचक हुए छठ घाट, खरना संपन्न, पहला अर्घ्य आज

लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का पहला अर्घ्य आज दिया जाएगा। गुरूवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी छठ घाट चकाचक हो गए है तथा वहां व्रती परिवारों द्वारा घाट का निर्माण पूरा कर लिया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

चकाचक हुए छठ घाट, खरना संपन्न, पहला अर्घ्य आज

- पूरे दिन फल, कलसू समेत पूजा सामग्री की होते रही खरीददारी, बाजार में दिखी चहल पहल

केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव

लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का पहला अर्घ्य आज दिया जाएगा। गुरूवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी छठ घाट चकाचक हो गए है तथा वहां व्रती परिवारों द्वारा घाट का निर्माण पूरा कर लिया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

बुधवार को श्रद्धालुओं ने खरना का त्योहार मनाया। इसके तहत आम की लकड़ी पर रोटी व गुड़ तथा गाय के दूध से बनी खीर को खाकर व्रत 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किए। जिसका समापन शुक्रवार को दूसरे अर्घ्य के साथ होगा।चैती छठ को ले बाजर की रौनक भी बढ़ गई थी। बक्सर तथा डुमरांव के बाजार में फल, कलसूप, मौसमी सब्जिया, दौरा, महावर आदि सज गए थे, जहां पूरे दिन खरीददारों की भीड़ लगी रही। वहीं, व्रती परिवारों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा था।