धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन की त्योहार,
भाई-बहन के प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को प्रखंड सहित जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बहनों ने तिलक लगाकर भाई की कलाई पर बांधा प्यार का धागा
भाई ने दिया रक्षा का वचन
केटी न्यूज़ केसठ
भाई-बहन के प्रेम और प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को प्रखंड सहित जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से हर जगह रक्षाबंधन के गीत बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है.., भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...की आवाज गूंजने लगी। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर जहाँ प्रेम का धागा बांधा तो वहीं भाई ने भी अपनी बहन को रक्षा का वचन दिया। वही हिन्दू पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त को देखते हुए बहनों ने अपनी भाइयों को तिलक लगाया और मुँह मीठा करवाते हुए मिठाई खिलाई तथा आरती उतारी। इसके बाद भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान भाइयों ने जन्म जन्म तक सुख दुःख में साथ निभाने का वचन लिया। साथ ही बहनो को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। रक्षाबंधन को लेकर बहन अपनी व्यापक तैयारियां पूरी कर ली थी। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला।
अटूट बंधन व स्नेह का पर्व रक्षाबंधन
भाई-बहन के अटूट बंधन व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी तंदुरुस्ती व दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी अपने बहनों की आजीवन रक्षा करने का संकल्प लिया। सोमवार की सुबह होते ही लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई। मिठाइयों और राखियों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जमा रही। बहनों ने अपने भाइयों का हल्दी, रोली, कुमकुम, चंदन के साथ तिलक किया व उनका मुंह मीठा करवाया। भाइयों ने भी अपनी बहन को उपहार देकर अपना फर्ज निभाया। दूर रहने वाली बहनों ने अपने भाइयों को आनलाइन और आफलाइन राखी भेजी। पूरा दिन इस त्योहार को लेकर बहनों में उत्साह देखने को मिला।