छठ व्रतियों को नहीं होने चाहिए किसी तरह की असुविधा - डीएम
लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान व्रती परिवारों तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। छठ पूर्व सभी घाटों की साफ सफाई तथा पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। उक्त बातें मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने चौसा गंगा घाट की स्थिति का जायजा लेने के बाद मातहतों से कही।
- डीएम ने चौसा गंगा घाट का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/चौसा
लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान व्रती परिवारों तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। छठ पूर्व सभी घाटों की साफ सफाई तथा पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। उक्त बातें मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने चौसा गंगा घाट की स्थिति का जायजा लेने के बाद मातहतों से कही।
डीएम अंशुल अग्रवाल व अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा शाम चार बजे चौसा महादेवा घाट पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अंचल पदाधिकारी को बैरेकेटिंग से लेकर प्रशासन की उपस्थिति तक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही मौजूद पूजा समिति के सदस्यों व वोलंटियर को सतकर्ता व बिजली व्यवस्था की सुविधा मुहैया कराने को कहा गया। ताकि किसी छठव्रती को कोई समस्या उत्पन न हो सकें। इसके बाद वे नौका से बाजार घाट, मल्लाह टोला घाट से लगायत रानी घाट तक का भ्रमण किये। वही नगर पंचायत पदाधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि को दलदली घाटों की मरम्मत से लेकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का निर्देश दिया। इस दौरान गंगा घाट पर कपड़े आदि बदलने की सुविधा बहाल करने हिदायत दी गई। उन्होंने कहा पर्व से पहले गंगा घाट चकाचक नजर आना चाहिए। लाइट से लेकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है।
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि डा. मनोज कुमार यादव, प्रभारी सीओ उधम मिश्र के अलावा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डाे के वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे।