रक्षाबंधन आज, डुमरांव के बाजारों में रही चहल-पहल

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जायेगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बहनों ने दूर-दराज रहने वाले भाइयों के लिए कोरियर के माध्यम से राखियां भेजी। वहीं नजदीक के गांव में या आसपास शहरों में रहने वाले भाइयों को राखी पर आने का संदेश बहनों ने दिया।

रक्षाबंधन आज, डुमरांव के बाजारों में रही चहल-पहल

- जमकर हुई राखियों की खरीदारी, देर रात तक मिठाई की दुकानों पर लगी रही भीड़

केटी न्यूज/डुमरांव 

भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जायेगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बहनों ने दूर-दराज रहने वाले भाइयों के लिए कोरियर के माध्यम से राखियां भेजी। वहीं नजदीक के गांव में या आसपास शहरों में रहने वाले भाइयों को राखी पर आने का संदेश बहनों ने दिया।

दूसरी तरफ भाइयों ने भी बहन को उनके घर पहुंच कर राखी बांधने का निमंत्रण दिया है। रविवार को राखी खरीदारी को लेकर डुमरांव शहर सहित पूरे अनुमंडल के बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। लोग अपने पसंद के अनुसार राखियों की खरीदारी देर रात तक करते रहे। कोई महंगी राखियों की खरीदारी कर रहा, तो कोई बच्चों के लिए कार्टून वाली। छोटे बच्चों में राखी को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा हैं।

छोटी बहनें अपनी भाइयो के लिए अभिभावकों से राखियों की खरीदारी करवा रही हैं। दस रुपये से लेकर 400 रुपये तक कि राखियां बाजार में बिक रही। इनमें लाइट वाली राखी 20 से 150 रुपये, फैंसी धागों की राखी 10 से लेकर 50 रुपये, कड़ा राखी 50 से लेकर 180 रुपये, ब्रेसलेट राखी 30 से लेकर 200 रुपये तक में बिक रही हैं।

इसके अलावे आभूषण के दुकानों पर चांदी की भी राखियां बिक रही हैं। खरीदारी को लेकर काफी संख्या में लोगों के बाजार में पहुंचने के कारण भीड़ की स्थिति को बन गयी। इस कारण चौक-चौराहों के साथ मुख्य मंडी गोला रोड में कई बार जाम की स्थिति बनी रही।

’ मिठाई के दुकानों पर रही भीड़

रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही। लोग अपनी पसंद के मिठाइयों की खरीदारी करते रहे। दुकानदारों द्वारा तरह-तरह की मिठाइयां दुकानों में सजायी गयी हैं। परंपरा के अनुसार बहनें राखी बांधकर भाइयों को मिठाई खिलाती हैं। वहीं भाई भी बहनों को मिठाई खिलाते हैं। इस कारण इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही है।  बिक्री को लेकर दुकानदारों में भी खुशी का माहौल है। 200 रुपये से 800 रुपये किलो की मिठाइयां दुकानों पर बेची जा रही है।

’ रेडीमेड दुकानों पर हुई जमकर खरीदारी

 रक्षाबंधन के दिन भाई व बहन परंपरा के अनुसार नये कपड़े पहनते हैं। नये कपड़ों में ही रक्षाबंधन की पूजा करते हैं तथा नये कपड़ों में ही राखी बांधने-बंधवाने का काम किया जाता हैं। इसे लेकर कपड़ों की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लग रही। तरह-तरह के कपड़े लोग खरीद रहे हैं। दुकानदार बिक्री को लेकर काफी गदगद दिखे। दुकानदारों ने बताया कि रक्षाबंधन के इस पर्व में ट्रेडिशनल ड्रेस की मांग अधिक हैं।

’ रक्षाबंधन पर भद्रा और पंचक का साया 

आचार्य आदित्य तिवारी जी महाराज बताते हैं कि हर माह के पांच दिन ऐसे होते हैं जिनमें कई तरह के शुभ और मांगलिक कामों को करने की मनाही होती है। इन्हें पंचक कहा जाता है। बता दें कि अगस्त माह में पंचक का आरंभ श्रावण मास की पूर्णिमा यानी 19 को शाम 7.01 से पंचक आरंभ हो रहा है।

जो 23 अगस्त तक रहेगा। लेकिन, सोमवार के दिन शुरू होने के कारण ये राज पंचक होंगे। ऐसे में आप शुभ कामों को आसानी से कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार का दोष नहीं लगता है। इस साल रक्षाबंधन में सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा। इसी के कारण दोपहर के डेढ़ बजे के बाद ही राखी बांधना शुभ होगा।