छह अक्टूबर को मनाया जाएगा जीवित पुत्रिका का व्रत
केटी न्यूज/बक्सर/सिमरी
बड़का सिंहनपुरा गांव में चर्चित कर्मकांडी पंडित विमलेश ओझा के नेतृत्व में क्षेत्र के 35 गांवों के विद्वान ब्राह्मणों की एक बैठक हुई। यह बैठक जीवितपुत्रिका व्रत के निर्धारण के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें ब्राह्मणों ने सर्वसम्मति से इस व्रत को 6 अक्टूबर को मनाने तथा पारण 7 अक्टूबर को सुबह 9.20 के बाद करने का निर्णय दिया। बैठक में पंडित लक्ष्मण दूबे ( लहरी ), पंडित जितेन्द्र ओझा, पंडित संजय ओझा, पंडित राधेश्याम द्विवेदी, कामता नाथ ओझा समेत कई अन्य वैदिक विद्वान व क्षेत्र के जाने माने उद्भट शामिल हुए। पंडितों ने जीवितपुत्रिका पर उपजे विवाद को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि 6 अक्टूबर को ही जीवितपुत्रिका व्रत मनाना उचित है।