रामनवमी पर नगर में निकलेगा भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
- महावीरी झंडा पूजा समिति बजरंग दल की तरफ से निकलता है राजगढ़ चौक से शोभा यात्रा
- कलाकारों, झांकियों व भजन-कीर्तन से रौनक रहता है शोभा यात्रा
केटी न्यूज/डुमरांव
रामनवमी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। महावीरी झंडा पूजा समिति द्वारा निकाले जाने वाले भव्य जुलूस का इंतजार पूर्व संध्या से ही पूरा शहर कर रहा है। हर घर के लोग इसमें शामिल होकर महवीरी झंडा क साथ-साथ चलते हैं। नगर के राजगढ़ से शोभा यात्रा निकल नगर मुख्य सड़कों से गुजरता हुआ पुनरू राजगढ़ के पास आकर समाप्त होता है।
इस यात्रा में राज परिवार भी शामिल होता है। शोभा यात्रा के दौरान बाहर से आए कलाकार भजन-कीर्तन के साथ गीत-संगीत पर नाचते-गाते लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं। इस बार महावीरी पूजा समिति बजरंग दल के द्वारा मथुरा, हरिद्वार, जनकपुर, दिल्ली, वराणसी सहित अन्य धार्मिक शहरों से कलाकारों को बुलाया गया है।
जो अपनी कला का बेजोड़ नमूना पेश करेंगे। इस दिन का नगरवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। शोभा यात्रा को देखने के लिए रोड के किनारे और छतो के उपर महिलाएं और बच्चे खड़े रहते हैं। जहां चौक-चौराहा आता है, शोभा यात्रा को रोक कलाकार अपनी कला दिखाने लगते हैं। पूरा शहर राममय हो जाता है।