उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ 36 घंटे का छठ महापर्व संपन्न
- हजारों व्रतियों ने एक साथ दिया अस्ताचलगामी व उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य
- बक्सर व डुमरांव के छठ घाटों पर आकर्षण का केन्द्र रहा मधुबनी पेंटिंग व सेल्फी प्वाइंट
केटी न्यूज/बक्सर
सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। इसके पहले व्रतियों ने रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया था। इस महापर्व के दौरान बक्सर व डुमरांव में श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर देखी गई। वही दोनों नगर परिषद प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था भी काबिले तारीफ रही।
सभी घाटों पर बैरेकेटिंग के अलावे प्रशिक्षित गोताखोर तैनात किए गए थे। वही एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, अग्निशामन वाहन समेत कई अन्य एहतियात बरते गए थे। सभी घाटों को चकाचक बनाया गया था। डुमरांव नगर परिषद की सफाई व्यवस्था इस बार काफी दुरूस्त थी। इसके अलावे डेकोरेशन व लाईट की व्यवस्था भी काफी अच्छी थी। घाटों पर पूजा समितियों की तत्परता देखने लायक थी। सुबह में अर्घ्य के दौरान पूजा समितियों द्वारा व्रतियों तथा उनके परिवार के लिए दातुन, चाय आदि की व्यवस्था की गई थी।
घाटों पर सेल्फी प्वाइंट व मधुबनी पेंटिंग बना रहा आकर्षण का केंद्र
बक्सर व डुमरांव के विभिन्न घाटों पर सेल्फी प्वाइंट नगर परिषद प्रशासन द्वारा बनाया गया था, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से नगर परिषद बक्सर ने नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। जिसमें काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई। वही बक्सर नगर परिषद द्वारा नगर के वीर कुंवर सिंह चौक पर बनाया गया तोरण द्वार भी आकर्षण का केंद्र बना रहा है। जहां मिथिला पेंटिंग के माध्यम से न केवल तोरण द्वार को आकर्षक बनाया गया था बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति आकर्षक ढंग से जागरूक भी किया गया। वही डुमरांव के छठिया पोखरा घाट पर मधुबनी पेंटिंग, जंगलीनाथ शिव मंदिर घाट पर सेल्फी प्वाइंट पर भीड़ लगी रही।
चप्पे चप्पे पर मौजूद थे पुलिस के जवान, वरीय अधिकारी भी रहे मुश्तैद
महापर्व छठ को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन की भूमिका काफी सराहनीय रही। बक्सर तथा डुमरांव के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर जगह पुलिस के जवान तैनात थे। वही वरीय पदाधिकारी सुबह व शाम के अर्घ्य के दौरान मॉनिटरिंग करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार के साथ जिला प्रशासन छठ के दौरान पूरी तरह से मुश्तैद था। जिसका नतीजा था कि छठ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।