वैदिक काल से चली आ रही है प्रकृति की पूजा - रूपेश चौबे
- बड़का राजपुर के आक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया छठ महोत्सव
केटी न्यूज/सिमरी
प्रखंड के बड़का राजपुर स्थित आक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को छठ महोत्सव मनाया गया। जिसका उदघाटन स्कूल निदेश रूपेश चौबे व पत्रकार जयप्रकाश मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने छठ पर आधारित पारंपरिक गीतों व नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। छठ महोत्सव में छात्राओं द्वारा कांच ही बांस के बहंगिया गीत पर प्रस्तुत किया गया नृत्य उत्कृष्ट रहा। जिसकी तालियों की करतल ध्वनि से सराहना हुई। वही इस मौके पर छात्राओं ने एक बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि छठ प्रकृति की पूजा का ही एक रूप है। भारत में वैदिक काल से ही प्रकृति की पूजा होते आ रही है। उन्होंने सूर्य पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सूर्य प्रकृति के देवता है तथा हमारे धर्मशास्त्रों में इनकी अराधना के कई महत्व बताए गए है।
उन्होंने कहा कि छठ सूर्योपासना का महापर्व है। इस महापर्व में सुचिता, स्वच्छता व प्रकृति के संरक्षण का संदेश छिपा है। उन्होंने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को छठ पूजा की बधाई भी दी। वही जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि छठ बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की और कहा कि इस विद्यालय के छात्रों में प्रतिभा कुट कुट कर भरी हुई है।
मौके पर स्कूल की छात्राएं नव्या कुमारी, कृति, सुचिता, अवन्तिका, वैष्णवी, सोनाक्षी, प्रिया, राधा के अलावे छात्रों में छात्रों में आदित्य, अंकुर, अभिषेक आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संपन्न कराने में शिक्षक धर्मेन्द्र पांडेय, जितेन्द्र, मनीष, जिमी लामा, कजिंग तमांग, रमिता, श्वेता, रागिनी, सोनी आदि की भूमिका सराहनीय रही।