डुमरांव व कोरानसराय थाने में शांतिपूर्ण दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर हुई शांति समिति की बैठक आयोजित

अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर डीएम एवं एसपी के निर्देश के आलोक में क्षेत्र के डुमरांव व कोरानसराय थाने में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

डुमरांव व कोरानसराय थाने में शांतिपूर्ण दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर हुई शांति समिति की बैठक आयोजित

केटी न्यूज/डुमरांव 

अनुमंडल क्षेत्र में इस वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर डीएम एवं एसपी के निर्देश के आलोक में क्षेत्र के डुमरांव व कोरानसराय थाने में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर सरकार एवं जिला प्रशासन के स्तर पर जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। डुमरांव थाने में आयोजित बैठक के दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि मां दुर्गे की प्रतिमा को स्थापित करने वाले पूजा समितियों को स्थानीय थाने से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना, बिजली कनेक्शन लेना, फायर सेफ्टी का भी ख्याल रखना जरूरी हैं। साथ ही मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई बीस फीट तक सीमित होना चाहिए। इसके साथ डीजे बजाने पर पूर्णतः पांबदी लगायी गयी है। मूर्ति विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस में हथियार ले जाना व इसका प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध हैं। उन्होंने निर्धारित समय से प्रतिमा विसर्जन की बात कही। वहीं एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले पूजा-पंडालों पर तीसरी आंख का भी उपयोग किया जायेगा। साथ ही शहर के कई जगहों पर वॉच टावरों से भी इसकी निगरानी की जाएगी। असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए जगह-जगह महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की जायेगी। इसके साथ ही गड़बड़ी करने व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतेगी। समिति के सदस्यों ने बिजली की सुचारू रूप से आपूर्ति, पानी आपूर्ति, शहर की सफाई, जगह-जगह उभरे गड्ढे को भरने और बिजली पोलो पर खराब पड़े लाइटों की मरम्मती करने की मांग की। इन मांगों पर अधिकारियों ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। मौके पर सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार दुबे, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ शमन प्रकाश, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, नप प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, पार्षद अमर पासवान, संजय शर्मा, धीरज मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर कोरानसराय थाने में शांति समिति की बैठक में एसडीओ, एसडीपीओ के अलावे थानाध्यक्ष संजय कुमार मौजूद रहें। इस दौरान अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में दशहरा पर्व मनाने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए पंडालों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की।