पर्व त्योहारों पर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम एसपी ने लिया मस्जिदों, घाटों व चौक चौराहों का जायजा
- ईद, चैती छठ व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई कार्रवाई
केटी न्यूज/बक्सर
ईद उल फितर (ईद) के साथ ही आगामी चैती छठ, रामनवमी तथा लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। गुरूवार को ईद के मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रमुख मस्जिदों, चौक-चौराहों एवं छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में ईद, चैती छठ व रामनवमी मनाने का संदेश देने के साथ ही लोकसभा चुनाव में हर हाल में मतदान के लिए प्रेरित किया। जानकारी के अनुसार ईद पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख मस्जिदों एवं चौक चौराहों जैसे सत्यदेव गंज बड़ी मस्जिद, खलासी मुहल्ला, कसाई मुहल्ला, कोईरपुरवा, नई बाजार इत्यादि का भ्रमण किया गया
एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बक्सर जिले में सभी स्थानों पर ईद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान बैरेकेडिंग का दिया निर्देश
मस्जिदों के बाद डीएम एसपी ने बक्सर नगर अंतर्गत छठ घाटों (रामरेखा घाट) का निरीक्षण किया। इस क्रम में डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर मजबूत बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही छठ घाटों एवं घाट पर आने वाले मार्गों पर साफ सफाई, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, शौचालय, प्रचंड गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के
लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने इसके साथ-साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारीएवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
परमिशन के बाद निर्धारित रूटों से ही निकलेगी झांकी
इस दौरान डीएम ने कहा कि आगामी रामनवमी पर जिले के विभिन्न जगहों पर निकाले जाने वाले रामनवमी जुलूश तथा झाकियां बिना अनुमति नहीं निकलेगी। इसके लिए एसडीओ स्तर से परमिशन लेना होगा। परमिशन के दौरान रूट चार्ट भी निर्धारित किया जाएगा। इसी रूट चार्ट तथा तय समय के अनुसार ही झांकी व जुलूस निकाला जाएगा।
डीएम ने कहा कि इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने तथा उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई होगी। वही एसपी ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
वही विभिन्न थानों के साइबर सेनानी गु्रपों तथा सोसल मीडिया के माध्यम से भी इस जुलूस पर नजर रखा जाएगा, ताकी उपद्रवी तत्व अपने मंसूबे में कामयाब न हो सकें।