डुमरांव में उल्लास के साथ लहराया गया तिरंगा, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास भरे माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेजों, कार्यालयों व प्रतिष्ठानों के अलावे हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों के घरों पर भी तिरंगा फहराया गया। मुख्य समारोह राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ था, जहां एसडीओ कुमार पंकज ने झंडोतोलन कर परेड का निरीक्षण किया।
इस दौरान एनसीसी कैडेटो व एनएसएस के वोलंटियरों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद देर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। वही जानकारी के अनुसार एसडीओ कार्यालय में एसडीओ हरेन्द्र कुमार ने, एसडीपीओ कार्यायल में एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने, संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल में निदेशक डा रमेश सिंह, राइजिसंग सन इंटरनेशलन स्कूल में डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के कार्यालय में
जिलाध्यक्ष रामबहादूर सिंह, डुमरांव थाना में थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अनुपा देवी, आथर के एसएनपी शांति निकेतन में व्यवस्थापक रासबिहारी सिंह ने झंडोतोलन किया। संत जॉन व राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य, नाटक, कौव्वाली तथा भाषण देकर उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया था। वही आथर के एसएनपी स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जिसमें छात्रा आराध्या मिश्र का एकल नृत्य पर दर्शक झूम उठे। मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार मिश्र, अमित पांडेय, राजू राज, सीबी सिंह, शुत्रुघ्न्न सिंह, चुन्नु सिंह आदि मौजूद थे। वही दूसरी तरफ पुराना भोजपुर के युवा एकलव्य सशक्त बल द्वारा 51 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया। जबकि हरियाली जीविका महिला समूह की संचालिका पुष्पा देवी ने जीविका दीदियों के साथ झंडोतोलन किया।