पिकअप मरम्मती के पैसे देने जा रहे बाइक सवार युवक को बदमाशों ने सरेराह मारी गोली

पिकअप मरम्मती के पैसे देने जा रहे बाइक सवार युवक को बदमाशों ने सरेराह मारी गोली

बिहिया थाना क्षेत्र के बबुआ ब्रह्म स्थान के समीप मंगलवार की शाम की घटना 

अपराधियों ने पहले बाइक से युवक को ठोकर मारी, गिरने के बाद मार दी गोली 

घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, तफ्तीश और आरोपितों की पहचान करने में जुटी पुलिस 

 रामनवमी को लेकर इलाके में पुलिस करती रही फ्लैग मार्च, सरेराह युवक को गोली मारी भाग निकले बदमाश

केटी न्यूज/आरा

बिहिया थाना क्षेत्र के बबुआ ब्रह्मस्थान के समीप मंगलवार की शाम अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके कमर के पास लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के गौरा गांव निवासी देवानंद ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र आकाश ठाकुर है।

उसने गौरा और चमरपुर गांव निवासी कुछ लड़कों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। साथ ही बदमाशों पर गोली मार बाइक जलाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। हालांकि गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से मामले की छानबीन की।

इधर, सरेराह गोली मारे जाने की घटना से इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है मंगलवार की शाम रामनवमी को लेकर पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही थी। उधर, अपराध कर्मी सरेराह युवक को गोली मार कर भाग निकले हालांकि बहोरनपुर ओपी पुलिस की मानें तो जख्मी आकाश ठाकुर का भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।

घटना के संबंध में आकाश ठाकुर ने बताया कि उसने बिहिया बाजार में पिकअप बनने के लिए दिया था। उसका पैसा देने वह मंगलवार की शाम अपाची बाइक से बिहिया जा रहा था। उसी दौरान बबुआ ब्रह्म स्थान के समीप पहुंचा पीछे से दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंच गए।अपराधियों ने पहले बाइक में ठोकर मारी। उससे वह अनियंत्रित होकर चाट में गिर पड़ा।

उसके बाद बदमाशों द्वारा उसे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। उसमें उसे गोली लग गई। उसके बाद वह बाइक छोड़ वहां से भाग कर कुछ दूर आ गया। तभी बदमाशों ने उसकी अपाची बाइक पर गोली मार दी। उससे उसकी अपाची बाइक जलकर राख हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। इधर, युवक का इलाज कर रहे सर्जन डाक्टर विकास सिंह ने बताया कि गोली उसके गोली पेट के निचले हिस्से में लगी थी, जो निकल गई है। उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। मरीज की स्थिति अभी ठीक है।