इस महीने होगा डुमरांव के तीन प्रमुख मंदिरों का वार्षिकोत्सव, तैयारी में जुटा नगर परिषद
- नगर परिषद द्वारा व्यापक पैमाने पर कराई जा रही है साफ सफाई
- सशस्त स्थायी समिति द्वारा किया जा रहा है सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में इस महीने तीन चर्चित मंदिरों का वार्षिकोत्सव मनया जाने वाला है। जिसमें अनुमंडल इलाके के हजारों श्रद्धालु वार्षिक पूजनोत्सव व मेले में शिरकत कर अपने जीवन की मंगलकामना करते है। इन आयोजनों में डुमरांव नगर परिषद स्वच्छता का पैगाम देकर श्रद्धालुओं का स्वागत करने की तैयारी में जुट गया है। नप ने इसके लिए मास्टरप्लान तैयार किया है। नगर परिषद की प्रशासनिक टीम के साथ सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने शहर के कई मंदिरों का निरीक्षण किया और
समय से पूर्व सफाई अभियान तेज करने को लेकर एनजीओ के सुपरवाइजरो को निर्देश दिया है। इसके लिए अलग से सफाई की सख्त मॉनिटरिंग की जायेगी। नप ने सफाई की जिम्मेदारी उप सहायक बजेंद्र राय को सौंपी है। बताया जाता है कि 23 अगस्त को मां काली वार्षिकोत्सव मेला, 30 अगस्त को मां भगवती वार्षिकोत्सव मेला और 31 अगस्त को नगर देवी मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव मेला आयोजित होगा, जिसको लेकर शहर के अलावे मेला स्थल चकाचक दिखे
इसके लिए नप सुबह-शाम दोनों वक्त सफाई कर कूड़े का उठाव करेगा। नालियों की सफाई और गंदे पानी का ठहराव कही न हो इस पर भी निगरानी होगी। इस सफाई अभियान के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी भी रखे जायेंगे। शहर स्वच्छ रहे इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा। इसके साथ ही मां काली वार्षिकोत्सव पर कांव नदी पुल और रामसूरत राय
पोखरा का बैरिकेडिंग की जायेगी। शहर के चौक-चौराहों पर लगे डस्टबीन में कचरा फेंकने की अपील कर श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा। इन मंदिरों में वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर व्यवस्थापक भी मंदिर परिसर की रंग-रोगन व सफाई के साथ आकर्षक तरीके से सजाने की तैयारी शुरू कर दी है।