किसान व मजदूरों के सच्चे हितैषी थे स्व. बबन ओझा - विधायक
स्व. बबन ओझा किसानों व मजदूरों के सच्चे हितैषी थे, वे आजीवन किसानों व मजदूरों के हक के लिए संघर्ष करते रहे। किसानों व मजदूरों के प्रति उनका संघर्ष हमारे लिए अनुकरणीय है। उक्त बातें राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कॉग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कही।
- नावानगर प्रखंड के गढ़हिया में मनाई गई चर्चित किसान नेता स्व. बबन ओझा की पूण्यतिथि, आयोेजित हुआ संकीर्तन व विचार गोष्ठी
केटी न्यूज/नावानगर
स्व. बबन ओझा किसानों व मजदूरों के सच्चे हितैषी थे, वे आजीवन किसानों व मजदूरों के हक के लिए संघर्ष करते रहे। किसानों व मजदूरों के प्रति उनका संघर्ष हमारे लिए अनुकरणीय है। उक्त बातें राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कॉग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कही। अवसर स्व. ओझा के पैतृक गांव नावानगर अंचल के गढ़हियां में आयोजित पूण्यतिथि समारोह का। इस मौके पर 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन तथा ’बदलते परिपेक्ष्य में विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसे संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में जब समाज में भेदभाव बढ़ रहा है तथा आपसी सौहार्द्र कम हो रहा है, ऐसे समय में महान किसान नेता स्व. बबन ओझा के विचार प्रासंगिक हो उठे है। वे हमेशा सबको साथ लेकर चलते थे तथा कमजोर व पीड़ितों के प्रति उनका स्नेह अधिक रहता था। विधायक ने कहा कि आज के समय में उनके विचारों को अपना समाज में शांति व भाईचारा बढ़ाया जा सकता है। वही अपने पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पुत्र व जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के सदस्य डॉ. सत्येन्द्र ओझा ने कहा कि समाज सेवा का गुण मुझे अपने पिता से विरासत में मिला है। उन्होंने कहा कि पिताजी आजीवन किसानों व गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि वे आज भी किसानों की समस्या को सर्वोपरि रखते है।
इस मौके पर हरेराम ओझा, हरेन्द्रनाथ ओझा, विजय शंकर ओझा, दयाशंकर ओझा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक डॉ. घनश्याम चौबे, यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव अवनीश कुमार उर्फ गुड्डु, रेलवे कर्मचारी यूनियन के संयुक्त सचिव अनुप पांडेय, प्रो. कुमार विजय सिंह, स्थानीय वार्ड पार्षद अमर ओझा, वार्ड पार्षद संतोष ओझा, कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, समाजसेवी दीपक सिंह, विकास सिंह, अशोक पांडेय, पैक्स अध्यक्ष संजीत सिंह, जदयू नेता दिनेश सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह समेत सैकड़ो लोगों ने स्व. ओझा के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अखिलेश त्रिपाठी, जैन स्वराज पार्टी के प्रदेश सदस्य तथागत हर्षवर्धन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी मिश्र, बजरंगी मिश्र, डुमरांव के सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ तिवारी, धनजी पांडेय, छोटू पांडेय समेत सैकड़ो किसान एवं युवा साथी उपस्थित थे।