मेहंदी और रंगों के माध्यम से जीविका दीदियों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर, डॉ. विद्यानंद सिंह के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में नावानगर प्रखंड स्थित सीएलएफ केंद्र पर जीविका दीदियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मेहंदी और रंगों के माध्यम से जीविका दीदियों ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

-- स्वीप कार्यक्रम के तहत नावानगर में जीविका दीदियों ने किया मतदाता जागरूकता आयोजन

केटी न्यूज/नावानगर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर, डॉ. विद्यानंद सिंह के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में नावानगर प्रखंड स्थित सीएलएफ केंद्र पर जीविका दीदियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जीविका दीदियों ने मेहंदी प्रतियोगिता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए हाथों में लोकतंत्र और मतदान से जुड़े संदेशों को मेहंदी के जरिए उकेरा। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दोहराते हुए समाज में मतदाता जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

मौके पर उपस्थित जनसमूह और प्रतिभागियों ने भी मतदाता शपथ ली। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिजनों तथा समाज के अन्य योग्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में लोकतंत्र का पर्व महान, करें सभी मिलकर मतदान, हर वोट है अनमोल, यही है लोकतंत्र का मूल, शत-प्रतिशत मतदान से ही सशक्त होगा लोकतंत्र जैसे नारे गूंजते रहे।

स्वीप कोषांग बक्सर द्वारा उप विकास आयुक्त के वरीय प्रभार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लगातार रचनात्मक गतिविधियां चलाई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।