संतोष कुशवाहा हत्याकांड के फरार आरोपित जिप सदस्य मुन्ना यादव समेत तीन ने किया सरेंडर
बासुदेवा थाना क्षेत्र में हत्या के तीन फरार अभियुक्तों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर पुलिस को चौंका दिया। अदालत से कुर्की का आदेश जारी होने और रविवार को कार्रवाई की तारीख तय होने के बाद तीनों ने सुबह थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह जिला परिषद प्रतिनिधि शशिधर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अमीरपुर निवासी उपेंद्र सिंह एवं कोरान सराय निवासी सुनील सिंह शामिल हैं।

-- कुर्की की कार्रवाई से पहले तीनों फरार अभियुक्तों ने दिखाई कानून का डर, थाने पहुंच कर किया आत्मसमर्पण
केटी न्यूज/नावानगर
बासुदेवा थाना क्षेत्र में हत्या के तीन फरार अभियुक्तों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर पुलिस को चौंका दिया। अदालत से कुर्की का आदेश जारी होने और रविवार को कार्रवाई की तारीख तय होने के बाद तीनों ने सुबह थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह जिला परिषद प्रतिनिधि शशिधर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अमीरपुर निवासी उपेंद्र सिंह एवं कोरान सराय निवासी सुनील सिंह शामिल हैं।
तीनों को पुलिस ने औपचारिक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बासुदेवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बताया कि 25 मई को अमीरपुर गांव में बगीचे में शौच के लिए गए संतोष कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी सबिता देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में छह लोगों की संलिप्तता उजागर हुई, जिनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
शेष तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर न्यायालय ने उनके विरुद्ध कुर्की का आदेश दिया था। रविवार को आदेश के अनुपालन में कुर्की की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई से पहले ही तीनों आरोपी थाने पहुंच गए। माना जा रहा है कि कुर्की के दौरान संपत्ति जब्ती और सामाजिक बदनामी की आशंका से बचने के लिए अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना।