बायपास रोड में गोलीबारी, युवक घायल, अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस

नगर थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित शांतिनगर पुल के समीप बीती रात गोलीबारी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। इस वारदात में सोहनी पट्टी निवासी राहुल पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। हालांकि, उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

बायपास रोड में गोलीबारी, युवक घायल, अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस

-- देर रात की है घटना, खतरे  से बाहर है जख्मी युवक

केटी न्यूज/बक्सर 

नगर थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित शांतिनगर पुल के समीप बीती रात गोलीबारी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। इस वारदात में सोहनी पट्टी निवासी राहुल पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। हालांकि, उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात 10 बजे की है। जहा राहुल पाल शांतिनगर स्थित अपने नाना के लॉज में किसी विवाद की सूचना पर पहुंचा था। वहां उसने देखा कि लॉज के समीप रहने वाले भोला मिश्रा और उसके साथियों ने लॉज के लड़कों से मारपीट की है। इसी दौरान जब राहुल अपने मामा सुनील पाल के साथ मामले की जानकारी ले रहा था, तभी आरोपी भोला मिश्रा ने खिड़की से पिस्तौल निकाल कर उस पर फायरिंग कर दी।

गोली राहुल के बाएं हाथ में लगी। घटना के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, भोला मिश्रा इलाके का पुराना अपराधी है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। माना जा रहा है कि वह अपनी दबंगई दिखाने के लिए दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हुआ है।

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम हमलावर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मोहल्ले में तनाव व्याप्त है। जबकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपराधियों के इस दुस्साहस पर शहर में चर्चाएं हो रही है।