मुंगाव में वर्चस्व की जंग की चटकी लाठियां, दो जख्मी, सात नामजद
- जांच में जुटी पुलिस, गांव में बना हुआ है तनाव
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच वर्चस्व की जंग में जमकर लाठियां चटकी। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए है। जख्मी नागेन्द्र राय के बयान पर गांव के ही सात लोगों को नामजद किया गया है। वही दूसरे तरफ से एफआईआर दर्ज कराए जाने की सूचना नहीं मिली है। जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित नागेन्द्र राय ने बताया है कि वह सुबह में कोरानसराय बाजार करने गया था। वहां से लौटने के दौरान जब छवरिया डेरा के पास पहुंचा तो देखा कि उनका भतीजा सागर राय बचाओ बचाओ चिल्ला रहा है तथा उसे गांव के ही जयशंकर यादव, सुभाष यादव अजीत यादव, राकेश यादव, मोनू यादव, सरल यादव तथा जय प्रकाश यादव लाठी डंडे व रॉड से पीट रहे है। जब मैं बीच बचाव करने गया तो उनलोगों ने मुझे भी पीटा तथा मेरे पॉकेट से 14 हजार 700 रूपए भी छिन
लिए। हमलोगों की चीख पुकार सुन गांव के लोग जब जुटने लगे तब आरोपी भाग खड़े हुए। तब मुखिया इंदल सिंह व उनके सहयोगी संटू राय ने हमलोगों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में गुटीय तनाव व्याप्त है। वैसे सूत्रों की मानें तो इस विवाद में गवई राजनीति से इंकार नहीं किया जा सकता है।