मगध एक्सप्रेस से विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डाउन मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अंजाम दी गई।

केटी न्यूज/बक्सर
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डाउन मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अंजाम दी गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पहले से सतर्क आरपीएफ टीम ने जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर प्रवेश किया, बी-3 कोच की सघन तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान शौचालय के समीप सात झोले और बैग संदिग्ध अवस्था में पाए गए। जब इनकी तलाशी ली गई, तो उनमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं। हालांकि, ट्रेन में किसी भी यात्री ने इन झोलों और बैगों के स्वामित्व का दावा नहीं किया।
प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि जब्त की गई शराब में 350 एमएल की 18 बोतलें, 750 एमएल की 16 बोतलें तथा 500 एमएल के 30 बियर कैन शामिल हैं। कुल मात्रा लगभग 33.750 लीटर आंकी गई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 21,080 रुपये है।
उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए आरपीएफ लगातार सतर्क है। भविष्य में भी गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शराब तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।